सदस्य

 

रविवार, 2 अगस्त 2009

स्वतंत्रता दिवस पर होगी अभेद्य सुरक्षा


देश जहां 63वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है..उस समय समारोह से पहले आतंकवादियों की ओर से किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने के प्रयासों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया जा रहा है।

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के शार्प शूटर सहित हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी ऐतिहासिक लाल किला पर 15 अगस्त समारोह के दौरान कड़ी निगाह रखेंगे जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्रध्वज 'तिरंगा' फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लाल किला के आसपास 40 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं तथा समारोह को किसी अप्रिय घटना से मुक्त बनाने के लिए एनएसजी के शार्प शूटरों को 17वीं सदी की इस मुगलकालीन धरोहर पर तैनात किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष लाल किला के आसपास 34 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे।

उन्होंने कहा कि लाल किले के तीन किलोमीटर के दायरे में 10 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे जबकि शांतिवन से लाल किला पुलिस चौकी के बीच चार किलोमीटर के दायरे में 30 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

1 टिप्पणी:

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter